Saturday, January 24, 2009

हमारे अभिभावक सदस्य

हम ऐसा क्या करे की हमारे अभिभावक सदस्यों का मार्गदर्शन मंच को प्राप्त होता रहे और मंच के प्रति उनकी सक्रियता बनी रहे ????

आज यह एक प्रासंगिक प्रश्न है. हमारे अन्दर की उर्जा को एक दिशा की आवश्यकता है जो अनुभव से ही मिल सकती है और अनुभव हमारे इन अभिभावक सदस्यों के पास है, जो हम उनसे प्राप्त कर सकते हैं।उनका सहयोग पाने के लिए हमें कई कदम उठाने होंगे

१. उचित सम्मान देना होगा।

२. उनका लगातार साथ पाने के लिए हम एक संरक्षक मंडल का गठन कर सकते हैं, इस मंडल का काम कठिन परिस्थिति में शाखा को अपने अनुभव से मार्गदर्शन देना होगा और समाज की वरिष्ठ संस्थाओं और युवा मंच के बिच सामंजस्य स्थापित करना होगा.कई और कदम हैं जिनकी चर्चा हम आगे करेंगे.
-सुमित चमडिया
मुजफ्फरपुर
9431238161

No comments: