Thursday, June 16, 2011

Introduction

नाम : सुमित चमडिया

पता : अखाडाघाट रोड, कृष्णा सिनेमा के सामने, मुजफ्फरपुर

जिला / प्रान्त : मुजफ्फरपुर, बिहार

फ़ोन / मोबाइल नं. : 09431238161

व्यवसाय : ऑफिस उपयोग के इलेट्रोनिक्स और वाटर प्युरिफायर

शाखा : मुजफ्फरपुर

मंच में जुड़ने का वर्ष : 1996 - 1997

मंच में अब तक का सर्वोच्च पद : शाखा अध्यक्ष

मंच में अभी की स्थिति : निवर्तमान शाखा अध्यक्ष

आपका मंच के साथ कोई विशिष्ठ अनुभव :

*अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा प्रायोजित कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान में अब तक पूर्णरूपेण सहभागिता,

*विभिन्न विषयों पर विचार गोष्ठी,

*कैरियर काउन्सलिंग - 2007 (शाखा मंत्री),

*विशिष्ट मेधा सम्मान की शुरुआत - 2007 (शाखा मंत्री),

*मनोरंजन मेला की पुनः शुरुआत - 2007 (शाखा मंत्री),

*सांस्कृतिक पहचान हेतु शारदीय नवरात्रों में "गरबा री रात - डंडिया उत्सव" की शुरुआत - 2008 (शाखा मंत्री),

*राजनैतिक चेतना हेतु समाज में वोट देने हेतु जागरूकता अभियान - 2009 (शाखा अध्यक्ष),

*किसी भी सरकारी / गैरसरकारी सहायता से भी पहले शहर से दूर बसे अग्नि पीड़ित गांवों का दौरा कर राहत सामग्री का वितरण - 2009 (शाखा अध्यक्ष),

*शाखा का नया कार्यालय - 2009 (शाखा अध्यक्ष),

*सुदूर क्षेत्रों में जाकर छोटे बच्चों के बीच जाकर शिक्षण सामग्री का वितरण - 2010 (शाखा अध्यक्ष),

*शाखा मुखपत्र - "मायुम सन्देश" के त्रैमासिक प्रकाशन की शुरुआत - 2010 (शाखा अध्यक्ष),

*सामूहिक रक्तदान शिविरों की शुरुआत - 2010 (शाखा अध्यक्ष),

*व्यक्तित्व विकास हेतु कार्यशाला का आयोजन - 2010 (शाखा अध्यक्ष),

*पत्रकारिता सम्मान समारोह - 2010 (शाखा अध्यक्ष),

*मुजफ्फरपुर आगमन पर ज्ञान ज्योति यात्रा का भव्य स्वागत - 2010 (शाखा अध्यक्ष),

*कड़ाके की ठण्ड में रात्रि भ्रमण कर जरुरतमंदों को कम्बल वितरण - 2010 एवं 2011 (शाखा अध्यक्ष),

*2 स्थाई अमृत धारा (प्याऊ) का निर्माण (1 शीतल जल) - 2010 (शाखा अध्यक्ष),

*पितामह महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर वृक्षारोपण की शुरुआत - 2011 (शाखा अध्यक्ष),

**पोलियो करेक्टिव सर्जरी सह कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर - 2011 (शाखा अध्यक्ष),

*बिहार दिवस समारोह - 2011 (शाखा अध्यक्ष),

*इसके अतिरिक्त शाखा के अन्य स्थाई एवं धार्मिक कार्यक्रम (विशेष उल्लेखनीय कांवरिया सेवा शिविर, ईशर-गणगोर तीज महोत्सव, एम्बुलेंस, ओक्सीजन सेवा, स्वास्थ्य जाँच शिविर सामूहिक विवाह, आदि), प्रान्त के सभी कार्यक्रम (विशेष उल्लेखनीय सामाजिक चेतना महाकुम्भ एवं समय समय पर आयोजित प्रांतीय सभा और अधिवेशन, आदि), राष्ट्र द्वारा प्रायोजित सभी कार्यक्रम (विशेष उल्लेखनीय युवा विकास कार्यक्रम, भाग्यशाली दानपत्रों का शाखा ध्येय पूर्ण, राष्ट्रीय अधिवेशन, आदि) में पूर्ण सक्रिय सहभागिता.

किसी अन्य संस्था जिससे से जुड़े हों :
*आदर्श विद्या मंदिर (समाज द्वारा संचालित कक्षा 5 से 10 तक CBSE आधारित कन्या उच्च विद्यालय) - कोर कमिटी सदस्य
*मुजफ्फरपुर गौशाला - कार्यकारिणी सदस्य
*बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन - आजीवन सदस्य
*श्री राणीसती मंदिर - आजीवन सदस्य
*मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल
सहित समाज की सभी संस्थाओं से जुडाव

कोई विशेष कार्यक्रम जिसमे आपकी रूचि अधिक है : व्यक्तित्व विकास हेतु मंच आन्दोलन की अविरल यात्रा में दोतरफ़ा संवाद की शुरुआत का प्रयास, ये ग्रुप उसी प्रयास का एक अंग.

No comments: