Sunday, November 2, 2008

आइये एक नए युग का स्वागत करें...

बिगुल बज चूका है........
विगत कुछ वर्षों में मंच द्वारा कुछ ऐसे कार्य किये गए हैं जो एक नई उर्जा प्रर्दशित कर रहा है,
हम समय के साथ चलना सिख रहे हैं, ये अब हमारे कार्यक्रमों में स्पष्ट रूप से झलकता है, फिर चाहे वो कार्यक्रम शाखा, प्रान्त या रास्ट्र स्तर पर ही क्यों न हो.
इसका सबसे बढ़िया उदाहरण युवा विकाश के कार्यक्रम, शाखाओं-प्रान्तों द्वारा अपनी साईट का निर्माण, अपनी वैवाहिकी साईट, और फिर ये ब्लॉग जिसपे हमारे संस्थापक, पूर्व, अनुभवी और नवीन सदस्य समान रूप से लिख रहे हैं.
ये एक शुभ संकेत है। आइये एक नए युग का स्वागत करें.लक्ष्य अभी और ऊँचा है....
सुमित चमडिया
मुजफ्फरपुर
बिहार
मोबाइल - 9431238161

No comments: