Wednesday, October 22, 2008

अच्छा प्रयास है...

अच्छा प्रयास है... धन्यवाद रवि अजितसरिया जी मुझे इससे अवगत करवाने के लिए.. आपने आग्रह किया है कुछ लिखने के लिए, परन्तु मुझे कुछ वक़्त चाहिए बड़ों के वाद - विवाद का तरीका सिखने के लिए, यहाँ से मुझे और भी बहुत कुछ सीखना है.. क्योंकि अब तक अपने 12 वर्षों के मारवाडी युवा मंच के जीवन में मैंने जो सिखा है वो सकारात्मकता की ओर इशारा करता है, हाँ पुरानी गलत सही बातो से भी हमें सीखना है, पर वो "सिंहावलोकन" की तरह होना चाहिए... पर क्या ये सिंह आचरण है...?

1 comment:

Sumit Chamria said...

धन्यवाद अजातशत्रु जी
"निंदक नियरे ...." वाली आपकी बात सही है पर क्या आपने ये सोचा है की अर्जुन महाभारत विजेता क्यों था...? उसकी सीधी वजह की उसने कबीर का यह दोहा नहीं पढ़ा था और सकारात्मक सोच वाले श्री कृष्ण को अपना सारथी बनाया था, यदि हमारे वरिष्ठ (नेतृत्व) नकारात्मक सोच रखेंगे तो महाभारत जीतना काफी कठिन होगा.
वैसे मुझे बताया गया है की पूर्वोत्तर का काफी योगदान रहा है मंच सृजन में और अब भी है मंच चलाने में, उम्मीद है मुझे भी कोई अच्छी दिशा प्राप्त होगी.

सुमित चमडिया
मुजफ्फरपुर, बिहार
मो.- 9431238161