Friday, October 31, 2008

दो महत्वपूर्ण बातें...!

दो और महत्वपूर्ण बातें जिनकी मंच में आवश्यकता है...

इन चीजों के आलावा भी बहुत सी बातें हैं जिनकी समाज को आवश्यकता है और ये मंच से जुड़ने का एक ठोस कारण हो सकती हैं, इनपे पूर्व में काम भी हुआ है पर और भी होना आवश्यक है...

१. विवाह सम्बन्धी जानकारी (सदस्यों सहित पुरे समाज की);

२.रोजगार परक जानकारी (पुरे समाज के लिए)।

आज अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के पास सारे देश में फैला हुआ लगभग 500 शाखाओं का विशाल नेटवर्क है, हम इसका सदुपयोग कर सकते हैं इन शाखाओं को इन्टरनेट के माध्यम से आपस में भी जोड़ा जा सकता है।

सुमित चमडिया
मुजफ्फरपुर, बिहार
मोबाइल - 9431238161

No comments: