Friday, October 31, 2008

सदस्यों का जुड़ाव...

प्रश्न: सदस्यों और समाज का जुड़ाव मंच से कैसे हो?
पुराने सदस्य जुड़े रहें और नए जुड़ने को लालायीत हों...श्री राजकुमार शर्मा जी ने भी इसी प्रकार का प्रश्न उठाया है...
उत्तर:
मैंने इस पर काफी विचार किया तो ये पाया है की व्यक्ति कुछ देने नहीं बल्कि कुछ पाने की आस में संगठन से जुड़ता है, उनमें से कुछ कारण निम्नांकित हो सकते हैं;

1. नाम, यश / कीर्ति की आशा

२.व्यापारिक लाभ की आशा

3.अपने व्यक्तिगत जीवन में उत्थान की आशा

4.एक नए विशाल जनसमूह में पहचान बनाने की आशा

5.व्यक्तित्व विकास की आशा

6.सुरक्षा की आशा

7.राजनैतिक महत्त्वाकांक्षा

8.सामाजिक कार्यों में रूचि के अनुसार मंच मिलने की आशा

9.धन लाभ की आशा

इसके अलावा भी कुछ कारण हो सकते हैं, पर हैं सभी कुछ पाने की चाह के तहत ही॥ क्योंकि मेरा अनुभव रहा है की गुप्तदान भी अपने कुछ खास लोगों को मालूम हो इस तरीके से दिया जाता है।नेतृत्व को बस ये देखना चाहिये की किस व्यक्ति की कौन सी चाह महत्वपूर्ण है और उसे कैसे और किस स्तर तक पूरा किया जा सकता है। तभी उसका सम्पूर्ण लाभ मंच एवं समाज को मिलेगा।

-सुमित चमड़िया
... जारी...

No comments: